भारतीय कमोडिटी बाजार में आज चांदी की कीमतों ने निवेशकों के होश उड़ा दिए हैं। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर यह पहली बार 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के साइकोलॉजिकल लेवल को पार किया है। वहीं, ग्लोबल स्पॉट मार्केट में पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची। चांदी की कीमतों में इस तूफानी रैली की वजह से इसने मार्केट कैप के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज एनविडिया को भी पीछे छोड़ दिया।
MCX पर 6 प्रतिशत का उछाल
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी 5.99% की जोरदार बढ़त के साथ 2,54,174 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई और यह 9:40 बजे कीमतें 2,51,746 रुपये के आसपास आ गईं। चांदी ने इस साल सभी को पीछे छोड़ते हुए 181 प्रतिशत का रिकॉर्ड रिटर्न दिया है।
सोना की कीमतों में भी तेजी
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी रैली देखने को मिली है। साल 2025 में इसने 80% की शानदार बढ़त हासिल की है। सोमवार को MCX पर फरवरी की एक्सपायरी वाला सोना 1,40,444 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गया, जो इसके ऑल-टाइम हाई ₹140,465 के बेहद करीब है। ग्लोबल मार्केट में भी सोना 4,584 डॉलर प्रति औंस के अपने रिकॉर्ड लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है। दुनिया भर में सेंट्रल बैंक की तरफ से की जा रही खरीदारी और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने सोने-चांदी की कीमतों में आग लगा दी है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव
गुड रिटर्न्स के मुताबिक सोमवार को चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,42,040 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,30,200 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,41,860 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोना 1,30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोना 1,41,710 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,29,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है। वडोदरा और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,41,760 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। 
2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ चांदी की कीमतों ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड
