अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या की निंदा की है. उन्होंने ऐसी ‘कट्टरता से भरी घटनाओं’ के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की है.
27 वर्षीय दीपू चंद्र दास की बीते हफ़्ते बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले के बालुका इलाके़ में धर्म का ‘अपमान’ करने के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और बाद में उनके शव को जला दिया गया था.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस मामले में अब तक क़रीब 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में रो खन्ना ने इस हत्या को ‘भयानक’ बताया.
उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं. हमें ऐसी घृणा और कट्टरता से भरी घिनौनी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए और इनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए. 
अमेरिकी सांसद रो खन्ना बोले, बांग्लादेश में कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाएं
