BCCI ने बताया, वीवीएस लक्ष्मण से नहीं किया संपर्क, गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर काफी ज्यादा सुर्खियों में थे। भारत के टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर की काफी आलोचना हो रही थी। साउथ अफ्रीका ने भारत को हाल ही में 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है और सूपड़ा साफ किया है। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई ने अनौपचाकिर रूप से वीवीएस लक्ष्मण से भारतीय टेस्ट टीम का हेड कोच बनने की बात की है।
हालांकि, उस रिपोर्ट में ही कहा गया था कि लक्ष्मण ने यह ऑफर ठुकरा दिया था और वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट बने रहने में ही खुश हैं। लेकिन अब एक और खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया है और उनको गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा है।
बीसीसीआई अधिकारी का बड़ा बयान
एनडीटीवी की फ्रेश रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लीडरशिप में बदलाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि गौतम गंभीर बोर्ड की चॉइस बने रहेंगे और अपने पद पर कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने तक बने रहेंगे। बता दें कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक गौतम गंभीर का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमने वी.वी.एस. लक्ष्मण से औपचारिक या अनौपचारिक रूप से कोई बात नहीं की है। बीसीसीआई को गौतम गंभीर पर पूरा विश्वास है और इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।’ बता दें कि गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीत चुकी है। वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन, रेड बॉल क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *