बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष ख़ालिदा ज़िया की सेहत को लेकर उनकी चिकित्सा टीम ने जानकारी दी है. उनकी चिकित्सा टीम के सदस्य और पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य एजेडएम ज़ाहिद हुसैन ने बताया कि ख़ालिदा ज़िया ‘नाजु़क स्थिति’ से गुजर रही हैं.
शनिवार रात 11:30 बजे अस्पताल के सामने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में उन्होंने यह बात कही है.
ब्रीफ़िंग के कुछ घंटों बाद रविवार सुबह 6:30 बजे बीएनपी मीडिया सेल ने एक पोस्ट में एजेडएम ज़ाहिद हुसैन के हवाले से कहा, बेगम ख़ालिदा ज़िया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान ने देशवासियों से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है.
इससे पहले तारिक़ रहमान और उनकी पत्नी जुबैदा रहमान रविवार को रात 9:30 बजे के बाद ख़ालिदा ज़िया को देखने अस्पताल गए और वे वहां लगभग दो घंटे तक रहे थे. 
बीएनपी की अध्यक्ष ख़ालिदा ज़िया की हालत नाजुक, लोगों से प्रार्थना करने का अनुरोध
