मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 27 दिसंबर 2025 का दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है। यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए जिसने 123 साल पुराने एक दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। एशेज इतिहास में 1902 के बाद यह पहली बार है जब पहले ही दिन इतने विकेट गिरे हों। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए 94,199 दर्शक उमड़े, जो किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के एक दिन की दर्शक संख्या का एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2015 वर्ल्ड कप फाइनल (93,013) के नाम था।
केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया और मीडिया को घेरा
मेलबर्न की इस चुनौतीपूर्ण पिच को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने पिच की कड़ी आलोचना करते हुए दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब भारत में टेस्ट के पहले दिन इस तरह विकेट गिरते हैं, तो पिच की खूब आलोचना की जाती है। पीटरसन ने स्पष्ट कहा कि जो सही है वो सही है और उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया को भी वैसी ही तीखी आलोचना का सामना करना पड़ेगा जैसी भारत को अक्सर झेलनी पड़ती है।
जोश टंग का पंजा और ऑस्ट्रेलिया का सरेंडर
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके तेज गेंदबाज जोश टंग ने अपना जलवा दिखाया। टंग ने महज 45 रन देकर 5 विकेट झटके और स्टीव स्मिथ व मार्नस लाबुशेन जैसे दिग्गजों को टिकने नहीं दिया। उस्मान ख्वाजा (29) और माइकल नेसर (35) के छोटे संघर्ष के बावजूद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 152 रनों पर सिमट गई। यह 2010-11 के बाद बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर था। इसके बाद मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई और अब बॉक्सिंग डे पर यह स्कोर उनका 2010-11 के बाद सबसे कम है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया 27 दिसंबर 2025 का दिन
