मेक्सिको के वहाका इलाक़े में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और 98 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी मेक्सिकन नौसेना ने दी है. ट्रेन में 241 यात्री और नौ क्रू सदस्य सवार थे.
नौसेना ने बताया कि इस हादसे में कुल 98 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 36 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अधिकारियों के अनुसार ट्रेन निज़ाना शहर के पास एक मोड़ पर पटरी से उतर गई. मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ने पुष्टि की है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम ने कहा है कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि नौसेना सचिव समेत शीर्ष स्तर के अधिकारी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
मेक्सिको: वहाका में पटरी से उतरी ट्रेन, कम से कम 13 लोगों की मौत और 100 घायल
