रिलीज होते ही छा गया सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर

सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है। कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में सलमान छा गए हैं। टीजर में कनपटी से बहता खून और हाथों में लकड़ी का मोटा सा लट्ठ लिए वह चीनी सैनिकों पर टूटते नजर आ रहे हैं। ‘द बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में डायलॉग के साथ-साथ सलमान की भी खूब तारीफ हो रही है। टीजर देख यूजर्स सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और उन्हें इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ‘द बैटल ऑफ गलवान’ को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है जबकि सलमान इसके प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी हैं।
‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल को होगी रिलीज
‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। पहले इसी दिन आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की ‘अल्फा’ भी रिलीज होने जा रही थी, पर अब इसकी डेट पोस्टपोन कर दी गई है। ‘बैटल ऑफ गलवान’ में कई नए कलाकार भी होंगे। फिल्म को सलमान की मां सलमा ने SKF के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *