गुजरात पुलिस भर्ती, 13 हजार से ज्यादा वैकेंसी; जान लें आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा

गुजरात में पुलिस एसआई, जेलर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती अभियान के जरिए 13591 पदों को भरा जाएगा।
अगर आप पुलिस फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। गुजरात में पुलिस सब इंस्पेक्टर, जेलर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 13 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। हालांकि, चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 23 दिसंबर 2025 को रात 11.59 बजे बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऐसा कर दें।

वैकेंसी विवरण? 

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 13591 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- पुलिस एसआई, जेलर, लोकरक्षक, कांस्टेबल, आर्म्ड कांस्टेबल, एसआरपीएफ कांस्टेबल और जेल सिपाही जैसे पद शामिल हैं।
  • बता दें कि कुल 13,591 पदों में से 858 वैकेंसी पुलिस सब-इंस्पेक्टर और जेलर पदों के लिए हैं। जबकि बाकी 12,733 पद लोकरक्षक, कांस्टेबल, आर्म्ड कांस्टेबल, SRPF कांस्टेबल और जेल सिपाही पदों के लिए हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
  • इसके बाद अपने फॉर्म को भरें।
  • फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म को सबमिट के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?

शैक्षणिक योग्यता

  • पुलिस एसआई और जेलर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • लोकरक्षक, कांस्टेबल, आर्म्ड कांस्टेबल, SRPF कांस्टेबल और जेल सिपाही पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा 

  • पुलिस एसआई और जेलर: इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष।
  • लोकरक्षक, कांस्टेबल, आर्म्ड कांस्टेबल, SRPF कांस्टेबल और जेल सिपाही:  इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष।

संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

गुजरात पुलिस भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं। इसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा। उम्मीदवारों को सबसे पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) पास करना होगा, जो क्वालिफाइंग नेचर के हैं। इसके बाद एक लिखित परीक्षा होगी, जिसका पैटर्न पद के अनुसार अलग-अलग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *