IOCL अपरेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इच्छुक डायरेक्ट लिंक से करें फौरन अप्लाई

आईओसीएल में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2026 है।
जो कैंडिडेट्स एक सरकारी कंपनी में काम-आधारित ट्रेनिंग करने के इच्छुक हैं उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए IOCL द्वारा 501 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। ये पद ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस रोल के लिए हैं।

सेलेक्शन प्रोसेस?

सेलेक्शन क्वालिफाइंग परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चुने गए उम्मीदवारों को अप्रेंटिस एक्ट के तहत एक तय समय के लिए ट्रेनिंग मिलेगी।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। वहीं, आवेदन करने की अधिकतम उम्र 24 वर्ष है। उम्र की गिनती नोटिफिकेशन में बताई गई तारीख के अनुसार की जाएगी। SC, ST, OBC, और विकलांग व्यक्तियों जैसी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
  • ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए, उम्मीदवारों को क्लास 10 पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास जरूरी विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BA, BSc, BCom, या BBA जैसी ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
  • केवल फुल-टाइम और रेगुलर कोर्स ही स्वीकार किए जाएंगे। डिस्टेंस या पार्ट-टाइम कोर्स की अनुमति नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की है, वे अप्लाई करने के योग्य नहीं हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपरेंटिसशिप वाले टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार नोटिफिकेश के अंदर संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पहले रजिस्टर करें।
  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *