अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और एक फोटोग्राफर के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं. वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. इस तस्वीर में अवीवा व्हाइट कलर की शॉर्ट ट्यूब ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इसके साथ गोल्ड का ब्रेसलेट, चेन और इयररिंग्स पहने हैं. शिमरी आई और न्यूड लिपस्टिक के साथ अवीवा काफी प्यारी लग रही हैं.
अवीवा का ये लुक काफी क्लासी लग रहा है. इसमें उन्होंने ग्रे कलर की सैटिन फैब्रिक की पैंट पहनी है. इसके साथ क्रोसेट टॉप वियर किया है. मैचिंग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप कर अवीवा ने अपना लुक कंप्लीट किया है.
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल में भी अवीवा बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये तस्वीर इस बात का सबूत है. गोल्डन साड़ी में अवीवा का कमाल की लग रही हैं. उनकी साड़ी में सीक्वेंस का वर्क है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें लेस की डिटेलिंग दी गई है. ओपन हेयर और न्यूड लिपस्टिक में अवीवा का लुक एलिगेंट लग रहा है.
