भारत में स्नोफॉल का दीदार करने के लिए जनवरी का महीना बेस्ट है. ये वो टाइम है जब हिमालय की गोद में बसी जगहों पर जमकर बर्फबारी होती है. पहाड़ हो या वैली… हर जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. बर्फ से ढके पहाड़ और पेड़ और घर किसी फेयरीटेल सीन जैसे लगते हैं. सफेद वादियों का ये नजारा मन को सुकून देता है. बर्फबारी के दौरान सिर्फ नजारे ही नहीं दिल को खुश नहीं करते हैं बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. दरअसल, इस दौरान शोर कम होता है और साफ हवा का माहौल भी सुकून देता है
स्नोफॉल के ब्यूटीफुल व्यूज को देखते हुए फोटोग्राफी करने से यादगार पल मिलता है. अगर कपल इसे देखने जा रहे है तो इस मौसम में रोमांटिक फीलिंग भी बढ़ जाती है. चलिए आपको बताते हैं कि जनवरी में स्नोफॉल देखना चाहते हैं तो आप भारत की किन जगहों पर जा सकते हैं. साथ ही जानें स्नोफॉल वाली जगहों पर घूमते समय किन चीजों का ध्यान भी रखना चाहिए. जानें…
