कानपुर में निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में सोमवार सुबह एक युवक का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत बेहद भयावह थी। सिर ईंट से कुचला हुआ था, जबकि चेहरा, गर्दन, पेट, दाहिना कूल्हा और बायां हाथ कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोच लिया गया था। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस हत्या की सबसे बड़ी बात ये है कि घटना कानपुर कमिश्नरेट के DCP साउथ ऑफिस के महज़ चंद कदम दूर निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में हुई है, वर्तमान की बात की जाए तो DCP ऑफिस के साथ ही महज कुछ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है, बावजूद हत्यारों ने बेहद सावधानी से निडर होकर पुलिस की रात्रि गस्त को चैलेंज करते हुए इस ह्त्या को अंजाम दिया है ।
क्या है पूरा मामला?
निराला नगर स्थित इस रेलवे ग्राउंड में सोमवार सुबह एक युवक का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत बेहद भयावह थी, सिर ईंट से कुचला हुआ था, जबकि चेहरा, गर्दन, पेट, दाहिना कूल्हा और बायां हाथ कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोच लिया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पहचान नरवल थाना क्षेत्र के पालेपुर गांव निवासी राहुल अवस्थी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। राहुल रमईपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत थे।
शव से 50 मीटर दूर मिली बाइक
घटना की जानकारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से मिली, जिन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस और डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी की टीम ने शव की जांच शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से खून से सनी एक ईंट बरामद की, जो हत्या का मुख्य हथियार प्रतीत होती है। शव से लगभग 50 मीटर दूर राहुल की बाइक (नंबर UP78 FM9507) खड़ी मिली, जिसमें चाबी लगी हुई थी। वहीं पर उनके कपड़े भी बिखरे पड़े थे, जिनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम की लोगो वाली जैकेट भी शामिल थी।

कुत्तों ने बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया चेहरा
पुलिस के अनुसार, शव से करीब 10 मीटर दूर एक जगह पर अधिक खून के धब्बे मिले, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या वहीं हुई और फिर शव को कुत्तों ने घसीटकर दूसरी जगह ले जाया। कुत्तों ने शरीर को इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया था। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की और परिवार को सूचना दी।
पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता राम प्रकाश अवस्थी, जो नौबस्ता गल्ला मंडी में ऑयल डिपो पर गार्ड की नौकरी करते हैं, ने बताया कि राहुल की शादी तीन साल पहले मीता संराय निवासी माया देवी से हुई थी। शादी के मात्र 15 दिन बाद से ही पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे थे। करीब 2 साल से पत्नी घर की पहली मंजिल पर अलग रह रही थी। रविवार रात करीब 10:45 बजे राहुल मोबाइल देकर कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकले गया था, लेकिन वापस नहीं आया। पिता ने सीधे तौर पर बहू पर हत्या का आरोप लगाया है।
‘शराब की लत का शिकार था राहुल’
वहीं, डीसीपी साउथ ने बताया कि राहुल शराब की लत का शिकार था और पत्नी से विवाद लंबे समय से चल रहा था। पुलिस इस पारिवारिक विवाद के एंगल से गहन जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी संभावित पहलुओं पर छानबीन जारी है। परिवार में मातम पसरा हुआ है, जबकि इलाके में लोग इस नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस फ़िलहाल जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है। लेकिन DCP ऑफ़िस, और पुलिस चौकी के ठीक बगल में अगर ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है तो साफ है कि पुलिस रात्रि गश्त में कहीं न कहीं चूक कर रही है।
