नीता अंबानी ने ये पीकॉक फेदर ब्लू कलर की साड़ी इरोस स्वदेश स्टोर के इवेंट में भारतीय कलाकारों और कारीगरों के सम्मान में वियर की थी. साड़ी में मीनाकारी से खूबसूरत मोर के पैटर्न बनाए गए थे और ये भी पारंपरिक बुनाई तकनीक से बने हैं. इसके साथ ही उन्होंने जो ब्लाउज साड़ी के साथ पेयर किया है वो मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, जिसके शोल्डर में देवी-देवताओं के सिंबल वाले बटन लगाए गए हैं और बैक में विंटेज स्पिनल टैसल लगे थे. उनकी ज्वेलरी बेहद खास थी.जैसे ईयररिंग 100 साल से भी ज्यादा पुराने थे, हैंडमेड जड़ाऊ बर्ड रिंग पहनी थी और हाथ फूल उनकी मां के ज्वेलरी कलेक्शन से लिया था.
1 / 5

