Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ा रहे भंसाली, एक फैसले ने 4000 करोड़ी ‘रामायण’ को खतरे में डाल दिया!

Ranbir Kapoor Upcoming Film: रणबीर कपूर की वापसी का हर किसी को इंतजार है. पर यह कमबैक इतना भी आसान नहीं होने वाला. क्योंकि 2026 में रिलीज हो रहीं उनकी दोनों फिल्मों पर एक ही खतरा मंडरा रहा है. रणबीर कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं, जो है- LOVE AND WAR. संजय लीला भंसाली की फिल्म को पहले 19 मार्च को ही रिलीज किया जाना था. पर काम पूरा न होने के चलते इसे आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया. जिसके बाद अपडेट मिला कि रणबीर कपूर लगातार भंसाली को मना रहे थे कि फिल्म को जून में रिलीज किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली पर उनकी एक और बड़ी फिल्म आ रही है, जिसका नाम- RAMAYAN है. फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पर इसी बीच जानकारी मिली कि लव एंड वॉर को एक बार फिर पोस्टपोन किया गया है. जिसने रामायण के मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है.

रणबीर कपूर की फिल्म LOVE AND WAR में आलिया भट्ट और विकी कौशल भी काम कर रहे हैं. जो शूट लगातार चल रहा है. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, भंसाली की फिल्म का शूट मई 2026 तक बढ़ गया है. ऐसे में जून में फिल्म को अब किसी भी हाल में रिलीज नहीं किया जा सकता है. साथ ही अगस्त और सितंबर में फिल्म को लाने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसकी रिलीज डेट जल्द ही मेकर्स अनाउंस कर देंगे, पर क्या ये रामायण के लिए ठीक फैसला साबित होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *