पत्रकार कुलदीप पहाडे के ऊपर डॉक्टर किशोर बुजाडे ने लगाए गंभीर आरोप पत्रकार कुलदीप ने एसडीएम तृप्ति मैडम के नाम पर डॉक्टर किशोर से मांगे लाखों रुपए शपथ पत्र के माध्यम से डॉक्टर किशोर ने मीडिया को दी जा
- CT India News
- Aug 17, 2024
- 2 min read
पत्रकार कुलदीप पहाडे के ऊपर डॉक्टर किशोर बुजाडे ने लगाए गंभीर आरोप पत्रकार कुलदीप ने एसडीएम तृप्ति मैडम के नाम पर डॉक्टर किशोर से मांगे लाखों रुपए शपथ पत्र के माध्यम से डॉक्टर किशोर ने मीडिया को दी जानकारी
मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई नगर में एक अनोखा मामला सामने आया मुलताई नगर के एक पत्रकार जिनका नाम कुलदीप पहाडे बताया जा रहा है उन पर पांढुर्णा जिले के निवासी डॉक्टर किशोर बुजाड़े द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए डॉक्टर किशोर द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी दी गई की पत्रकार कुलदीप उनको आए दिन धमकियां देकर अवैध वसूली करता था जिसके उनके पास में पूरे ट्रांजैक्शन के प्रमाण है वहीं डॉक्टर किशोर ने जानकारी दी की मुलताई नगर की पूर्व एसडीएम तृप्ति मैडम के नाम पर भी पत्रकार कुलदीप ने उनसे लाखों रुपए लिए है डॉक्टर किशोर ने जानकारी दी की 15 अगस्त एवं रक्षाबंधन के नाम पर भी पत्रकार कुलदीप द्वारा उनसे 40हजार रू की मांग की गई थी लेकिन उन्होंने यह राशि देने से मना कर दिए तो पत्रकार कुलदीप द्वारा उनके खिलाफ एवं मुलताई क्षेत्र स्थित कंपनी के खिलाफ पेपर में एक खबर प्रकाशित भी की गई थी डॉक्टर किशोर ने जानकारी दी है कि पत्रकार कुलदीप उन्हें आए दिन धमकियां देते रहता कि वह झूठे प्रकरण में फंसा देगा अगर उसको पैसे नहीं दिए गए तो वहीं डॉक्टर किशोर डर के कारण कुलदीप को पैसे दे रहे थे वहीं इससे पहले भी पत्रकार कुलदीप द्वारा एक व्यापारी अन्ना से भी फोन पर बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें पत्रकार कुलदीप अन्ना से बात करते हुए पत्रकार राकेश अग्रवाल, पत्रकार पाशा खान एवं पत्रकार अफसर के नाम से 20हजार रू की मांग कर रहा था जैसे ही यह वीडियो आम जनता के सामने आया तो मुलताई क्षेत्र में एक जन चर्चा का विषय बन गया था वह मामला ठंडा ही नहीं हुआ था तभी डॉक्टर किशोर ने पत्रकार कुलदीप का एक नया मामला सामने लाया और कुलदीप के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर भी नजर आए वही डॉक्टर किशोर ने कहा कि वह पत्रकार कुलदीप के ऊपर मानहानि का दावा करेंगे एवं उनके ऊपर शासन प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की है लेकिन अब तक शासन प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच ना तो प्रारंभ की गई और ना ही कार्यवाही की कोई बात सामने आई जबकि अवैध वसूली का शिकार हुआ व्यक्ति खुद सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार कुलदीप के ऊपर गंभीर आरोप लगाते दिखा लेकिन अब तक पत्रकार कुलदीप के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना किस बात की ओर इशारा कर रहा है क्या पत्रकार कुलदीप के ऊपर किसी बहुत बड़ी शख्सियत का संरक्षण है जिसके चलते अब तक पत्रकार कुलदीप के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई अगर शासन प्रशासन ऐसे ही मामले को संज्ञान में आने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रहा है तो यह एक शोध का विषय है अगर शासन प्रशासन ऐसे ही अवैध रूप से वसूली करने वालों को छोड़ते रहेगा तो ऐसे अवैध कार्य करने वालों के हौसले बुलंद नजर आएंगे









Comments